Saturday 19 August 2023

झांसी के अंतिम संघर्ष में महारानी की पीठ पर बंधा उनका बेटा दामोदर राव

झांसी के अंतिम संघर्ष में महारानी की पीठ पर बंधा उनका बेटा दामोदर राव (असली नाम आनंद राव) सबको याद है. रानी की चिता जल जाने के बाद उस बेटे का क्या हुआ
वो कोई कहानी का किरदार भर नहीं था, 1857 के विद्रोह की सबसे महत्वपूर्ण कहानी को जीने वाला राजकुमार था जिसने उसी गुलाम भारत में जिंदगी काटी, जहां उसे भुला कर उसकी मां के नाम की कसमें खाई जा रही थी.
अंग्रेजों ने दामोदर राव को कभी झांसी का वारिस नहीं माना था, सो उसे सरकारी दस्तावेजों में कोई जगह नहीं मिली थी. ज्यादातर हिंदुस्तानियों ने सुभद्रा कुमारी चौहान के कुछ सही, कुछ गलत आलंकारिक वर्णन को ही इतिहास मानकर इतिश्री कर ली.
1959 में छपी वाई एन केलकर की #मराठी किताब ‘इतिहासाच्य सहली’ (इतिहास की सैर) में दामोदर राव का इकलौता वर्णन छपा.
महारानी की मृत्यु के बाद दामोदार राव ने एक तरह से अभिशप्त जीवन जिया. उनकी इस बदहाली के जिम्मेदार सिर्फ फिरंगी ही नहीं हिंदुस्तान के लोग भी बराबरी से थे.
आइये, दामोदर की कहानी दामोदर की जुबानी सुनते हैं –
15 नवंबर 1849 को नेवलकर राजपरिवार की एक शाखा में मैं पैदा हुआ. ज्योतिषी ने बताया कि मेरी कुंडली में राज योग है और मैं राजा बनूंगा. ये बात मेरी जिंदगी में सबसे दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से सच हुई. तीन साल की उम्र में महाराज ने मुझे गोद ले लिया. गोद लेने की औपचारिक स्वीकृति आने से पहले ही पिताजी नहीं रहे.
मां साहेब (महारानी #लक्ष्मीबाई) ने कलकत्ता में लॉर्ड डलहॉजी को संदेश भेजा कि मुझे वारिस मान लिया जाए. मगर ऐसा नहीं हुआ.
डलहॉजी ने आदेश दिया कि झांसी को ब्रिटिश राज में मिला लिया जाएगा. मां साहेब को 5,000 सालाना पेंशन दी जाएगी. इसके साथ ही महाराज की सारी सम्पत्ति भी मां साहेब के पास रहेगी. मां साहेब के बाद मेरा पूरा हक उनके खजाने पर होगा मगर मुझे झांसी का राज नहीं मिलेगा.
इसके अलावा अंग्रेजों के खजाने में पिताजी के सात लाख रुपए भी जमा थे. फिरंगियों ने कहा कि मेरे बालिग होने पर वो पैसा मुझे दे दिया जाएगा.
मां साहेब को ग्वालियर की लड़ाई में शहादत मिली. मेरे सेवकों (रामचंद्र राव देशमुख और काशी बाई) और बाकी लोगों ने बाद में मुझे बताया कि मां ने मुझे पूरी लड़ाई में अपनी पीठ पर बैठा रखा था. मुझे खुद ये ठीक से याद नहीं. इस लड़ाई के बाद हमारे कुल 60 विश्वासपात्र ही जिंदा बच पाए थे.
नन्हें खान रिसालेदार, गनपत राव, रघुनाथ सिंह और रामचंद्र राव देशमुख ने मेरी जिम्मेदारी उठाई. 22 घोड़े और 60 ऊंटों के साथ बुंदेलखंड के चंदेरी की तरफ चल पड़े. हमारे पास खाने, पकाने और रहने के लिए कुछ नहीं था. किसी भी गांव में हमें शरण नहीं मिली. मई-जून की गर्मी में हम पेड़ों तले खुले आसमान के नीचे रात बिताते रहे. शुक्र था कि जंगल के फलों के चलते कभी भूखे सोने की नौबत नहीं आई.
असल दिक्कत बारिश शुरू होने के साथ शुरू हुई. घने जंगल में तेज मानसून में रहना असंभव हो गया. किसी तरह एक गांव के मुखिया ने हमें खाना देने की बात मान ली. रघुनाथ राव की सलाह पर हम 10-10 की टुकड़ियों में बंटकर रहने लगे.
मुखिया ने एक महीने के राशन और ब्रिटिश सेना को खबर न करने की कीमत 500 रुपए, 9 घोड़े और चार ऊंट तय की. हम जिस जगह पर रहे वो किसी झरने के पास थी और खूबसूरत थी.
देखते-देखते दो साल निकल गए. ग्वालियर छोड़ते समय हमारे पास 60,000 रुपए थे, जो अब पूरी तरह खत्म हो गए थे. मेरी तबियत इतनी खराब हो गई कि सबको लगा कि मैं नहीं बचूंगा. मेरे लोग मुखिया से गिड़गिड़ाए कि वो किसी वैद्य का इंतजाम करें.
मेरा इलाज तो हो गया मगर हमें बिना पैसे के वहां रहने नहीं दिया गया. मेरे लोगों ने मुखिया को 200 रुपए दिए और जानवर वापस मांगे. उसने हमें सिर्फ 3 घोड़े वापस दिए. वहां से चलने के बाद हम 24 लोग साथ हो गए.
ग्वालियर के शिप्री में गांव वालों ने हमें बागी के तौर पर पहचान लिया. वहां तीन दिन उन्होंने हमें बंद रखा, फिर सिपाहियों के साथ झालरपाटन के पॉलिटिकल एजेंट के पास भेज दिया. मेरे लोगों ने मुझे पैदल नहीं चलने दिया. वो एक-एक कर मुझे अपनी पीठ पर बैठाते रहे.
हमारे ज्यादातर लोगों को पागलखाने में डाल दिया गया. मां साहेब के रिसालेदार नन्हें खान ने पॉलिटिकल एजेंट से बात की.
उन्होंने मिस्टर फ्लिंक से कहा कि झांसी रानी साहिबा का बच्चा अभी 9-10 साल का है. रानी साहिबा के बाद उसे जंगलों में जानवरों जैसी जिंदगी काटनी पड़ रही है. बच्चे से तो सरकार को कोई नुक्सान नहीं. इसे छोड़ दीजिए पूरा मुल्क आपको दुआएं देगा.
फ्लिंक एक दयालु आदमी थे, उन्होंने सरकार से हमारी पैरवी की. वहां से हम अपने विश्वस्तों के साथ इंदौर के कर्नल सर रिचर्ड शेक्सपियर से मिलने निकल गए. हमारे पास अब कोई पैसा बाकी नहीं था.
सफर का खर्च और खाने के जुगाड़ के लिए मां साहेब के 32 तोले के दो तोड़े हमें देने पड़े. मां साहेब से जुड़ी वही एक आखिरी चीज हमारे पास थी.
इसके बाद 5 मई 1860 को दामोदर राव को इंदौर में 10,000 सालाना की पेंशन अंग्रेजों ने बांध दी. उन्हें सिर्फ सात लोगों को अपने साथ रखने की इजाजत मिली. ब्रिटिश सरकार ने सात लाख रुपए लौटाने से भी इंकार कर दिया.
दामोदर राव के असली पिता की दूसरी पत्नी ने उनको बड़ा किया. 1879 में उनके एक लड़का लक्ष्मण राव हुआ.दामोदर राव के दिन बहुत गरीबी और गुमनामी में बीते। इसके बाद भी अंग्रेज उन पर कड़ी निगरानी रखते थे। दामोदर राव के साथ उनके बेटे लक्ष्मणराव को भी इंदौर से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी।
इनके परिवार वाले आज भी इंदौर में ‘झांसीवाले’ सरनेम के साथ रहते हैं. रानी के एक सौतेला भाई चिंतामनराव तांबे भी था. तांबे परिवार इस समय पूना में रहता है. झाँसी के रानी के वंशज इंदौर के अलावा देश के कुछ अन्य भागों में रहते हैं। वे अपने नाम के साथ झाँसीवाले लिखा करते हैं। जब दामोदर राव नेवालकर 5 मई 1860 को इंदौर पहुँचे थे तब इंदौर में रहते हुए उनकी चाची जो दामोदर राव की असली माँ थी। बड़े होने पर दामोदर राव का विवाह करवा देती है लेकिन कुछ ही समय बाद दामोदर राव की पहली पत्नी का देहांत हो जाता है। दामोदर राव की दूसरी शादी से लक्ष्मण राव का जन्म हुआ। दामोदर राव का उदासीन तथा कठिनाई भरा जीवन 28 मई 1906 को इंदौर में समाप्त हो गया। अगली पीढ़ी में लक्ष्मण राव के बेटे कृष्ण राव और चंद्रकांत राव हुए। कृष्ण राव के दो पुत्र मनोहर राव, अरूण राव तथा चंद्रकांत के तीन पुत्र अक्षय चंद्रकांत राव, अतुल चंद्रकांत राव और शांति प्रमोद चंद्रकांत राव हुए।
दामोदर राव चित्रकार थे उन्होंने अपनी माँ के याद में उनके कई चित्र बनाये हैं जो #झाँसी परिवार की अमूल्य धरोहर हैं। 
उनके वंशज श्री लक्ष्मण राव तथा कृष्ण राव इंदौर न्यायालय में टाईपिस्ट का कार्य करते थे ! अरूण राव मध्यप्रदेश विद्युत मंडल से बतौर जूनियर इंजीनियर 2002 में सेवानिवृत्त हुए हैं। उनका बेटा योगेश राव सॅाफ्टवेयर इंजीनियर है। वंशजों में प्रपौत्र अरुणराव झाँसीवाला, उनकी धर्मपत्नी वैशाली, बेटे योगेश व बहू प्रीति का धन्वंतरिनगर इंदौर में सामान्य नागरिक की तरह माध्यम वर्ग परिवार हैं। 
कांग्रेस के चाटुकारों ने तो सिर्फ नेहरू परिवार की ही गाथा गाई है इन लोगों को तो भुला ही दिया गया है जिन्होंने असली लड़ाई लड़ी थी अंग्रेजो के खिलाफ आइए इस को आगे पीछे बढ़ाएं और लोगों को सच्चाई से अवगत कराए l
#historyfacts #हिंदुस्तान

Friday 8 December 2017

Important for SSC CHSL 2017-2018


1. From Which country Indian Constitution Borrowed Fundamental Rights ?
Answer: America (USA)
2. From Which country Indian Constitution Borrowed Supreme Court ?
Answer: America (USA)
3. From Which country Indian Constitution Borrowed Preamble ?
Answer: America (USA)
4. From Which country India Borrowed Written Constitution ?
Answer: America (USA)
5. From Which country Indian Constitution Borrowed Fundamental Duties ?
Answer: Russia (USSR)
6. From Which country India Borrowed Five year Plan ?
Answer: Russia (USSR)
7. From Which country Indian Constitution Borrowed Speaker in Lok Sabha ?
Answer: Britain (UK)
8. From Which country Indian Constitution Borrowed Parliamentary Election ?
Answer: Britain (UK)
9. From Which country Indian Constitution Borrowed Election Commission ?
Answer: Britain (UK)
10. From Which country Indian Constitution Borrowed 'Suspension of Fundamental Rights during the Emergency' ?
Answer: Germany
11. From Which country Indian Constitution Borrowed Concurrent list ?
Answer: Australia
12. From Which country Indian Constitution Borrowed Federal System ?
Answer: Canada
13. From Which country Indian Constitution Borrowed Union - State List ?
Answer: Canada
14. From Which country Indian Constitution Borrowed Amendment of the Constitution ?
Answer: South Africa
15. From which country Indian Constitution Borrowed Directive principles
Answer: Ireland
Previously asked gk questions about Constitution Amendments in competitive exams
1. Which amendment is known as Mini constitution ?
Answer: 42 nd amendment (1976)
2. In which amendment did the Preamble amended ?
Answer: 42 nd amendment
3. In which amendment did Right to property is removed from the Fundamental Rights ?
Answer: 44 th amendment (1978)
4. In which amendment did the voting age is lowered form 21 to 18 ?
Answer: 61 st amendment (1989)
5.which amendment created the National Capital Territory of Delhi ?
Answer: 69 st amendment (1991)
6. Which amendment lead to the creation of Panchayat Raj ?
Answer: 73 st amendment (1992)
Latest general knowledge questions about Constitution Articles in competitive exams
1. Fundamental Right are granted to citizens under which Article ?
Answer: Article 12 to 35
2. 'Right to Equality' is guaranteed to the citizens of India under Article ?
Answer: Article 14
3. Article 17 of the Indian Constitution provides for ?
Answer: Abolition of Untouchability
4. Which article deals with Right to elementary Education ?
Answer: Article 21 A
5. Which article is known as Necessary Evil ?
Answer: Article 22
6. Which article has banned employment of children below the of 14 in hazardous industries and factories ?
Answer: Article 24
7. Which article is known as Heart and Soul of the Constitution ?
Answer: Article 32
*8.Which article deals with Organization of village panchayat?
Answer: Article 40
*9.Which article deals with Uniform civil code?
Answer: Article 44
10. Which article deals with the free and compulsory education to all children below 14 years of age ?
Answer: Article 45
11. Which Article deals with the Fundamental Duties ?
Answer: Article 51 A
12. Which Article relates to the establishment of Finance Commission ?
Answer: Article 280
*13. Which article of constitution deals with . Public Service Commissions for the Union and for the States?
Answer: Article 315
14. Which is the Article that provides special status to the state of Jammu and Kashmir ?
Answer: Article 370

15 Important Questions for your Exam and Competition

1) : संविधान में भारत का उल्लेख किस रूप में किया गया है?
उत्तर : राज्यो के संघ के रूप में
2) : स्थाई शांति हेतु सिद्धांत किसने दिया ?
उत्तर : ट्राटस्की
3) : लेनिन की मृत्यु कब हुई ?
उत्तर : 1924 में
4) : यूरोप में यूरो मुद्रा का प्रचलन कब हुआ ?
उत्तर : 1999 ई. में
5) : मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर : 10 दिसम्बर
6) : मनुष्य की आंखे कितने मेगापिक्सल की होती है ?
उत्तर : अगर मनुष्य की आंखे एक कैमरा होती तो 572 मेगापिक्सल के बराबर होती |
7) : भारत के पहले रेलवे सुरंग का क्या नाम है ?
उत्तर : पारसिक सुरंग
8) : आरबीआई के प्रथम गवर्नर कौन थे ?
उत्तर : सर ओसबोर्न स्मिथ
9) : एक क्रेडिट कार्ड एसोसिएशन कौन सा है ?
उत्तर : मास्टर कार्ड
10) : भारतीय रेलवे का विश्व में कौन सा स्थान है ?
उत्तर : दूसरा
11) : किस उद्योग में गंधक का सबसे अधिक मात्रा में प्रयोग किया जाता है?*
उत्तर : रसायन उद्योग।
12) : ज्वालामुखी पर्वत माउंट सेंट हेल्स कहाँ स्थित है?*
उत्तर : संयुक्त राज्य अमरीका।
13) : ताप्ती नदी कहाँ गिरती है?*
उत्तर : अरब सागर।
14) : पेट्रोलियम पदार्थ का आयात किस बंदरगाह से किया जाता है?*
उत्तर : हल्दिया बंदरगाह।
15) : भारत का सबसे पुराना वलित पर्वत कौनसा है?*
उत्तर : अरावली पर्वतमाला।

SSC अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ***********IMPORTANT


* सबसे हल्की धातु है - लिथियम
* सबसे भारी धातु है - ओसमियम
* सबसे कठोर धातु है - प्लेटिनम
* सबसे कठोर पदार्थ है - हीरा
* सबसे उत्तम कोयला है - एन्थ्रासाइट
* जल का शुद्ध रूप है - वर्षा का जल
* मार्श गैस कहलाता है - मीथेन
* नोबेल गैस कहलाता है - हीलियम
* विधुत धारा मापी जाती है - आमीटर से
* पारा का प्रमुख अयस्क है - सिनेबार
1 टेलीविजन का अविष्कार किया-जे. एल. बेयर्ड (John Logie Baird)
2 रडार का अविष्कार किया-टेलर एवं यंग
3 गुरूत्वाकर्षण की खोज किसने किया-न्युटन ने
4 सिरका व अचार में कौन सा अम्ल होता है-एसिटिक अम्ल
5 निबू एवं नारंगी में कौन सा अम्ल होता है-साइट्रिक अम्ल
6 दूध खट्टा होता है-उसमें उपस्थित लैक्टिक अम्ल के कारण
7 मतदाताओं के हाथ में लगाये जाने वाली स्याही होती है-सिल्वर नाइट्रेट
8 पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमती है-पश्चिम से पूर्व की ओर
9 प्याज व लहसुन में गंध होता है-उसमें उपस्थित पोटैशियम के कारण
10 x-किरणों की खोज की-रोन्ट्जन ने
11 स्कूटर के अविष्कारक-ब्राड शा
12 रिवाल्वर के अविष्कारक-कोल्ट
13 समुद्र की गहराई नापते हैं -फैदोमीटर से
14 डी.एन. ए. संरचना का माडल दिया-वाटशन व क्रिक ने
15 प्रयोगशाला में बनने वाला पहला तत्व-यूरिया
16 टेलिफोन के अविष्कारक-ग्राहम बेल
17 भारत द्वारा छोडा गया पहला उपग्रह-आर्य भट्ट
18 पेन्सिलीन की खोज की-एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग ने
19 चेचक के टीके की खोज की-जेनर ने
20 जीव विज्ञान के जन्मदाता-अरस्तु
21 डाइनामाइट के अविष्कारक-अल्फ्रेड नोबल
22 चन्द्रमा पर उतरने वाला पहला आदमी-नील आर्म स्ट्रांग
23 अंतरिक्ष में जाने वाले पहले आदमी-यूरी गगारिन
24 सबसे बडी हड्डी-फीमर जांघ की
25 सबसे छोटी-स्टेपिज कान की
26 संसार का सबसे बडा पुष्प-रेफ्लेसीया
27 किस विटामिन में कोबाल्ट होता है-B12
28 एनिमिया किस विटामिन से ठीक हो जाता है- B12
29 रतौधी रोग किस विटामिन के कमी से होता है-विटामिनA
30 विटामिन B की कमी से कौन सा रोग होता है-बेरी बेरी
31 टायफायड से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है-आंत
32 रेबिज के टीके की खोज किसने की-लुई पाश्चर ने
33 हैजा व टीबी के जीवाणुओं की खोज की-राबर्ट कोच(1982)
34 रक्त में पाया जाता है -लौह तत्व
35 एक्स किरणे हैं-विधुत चुम्बकीय किरणें
36 पानी में हवा का बुलबला होता

100 Objective Questions( BANKING AWARENESS )


1) What is Shadow Banking?
Ans :- Financial transactions and other activities of non-banking financial intermediary,
2) Devaluation of Mudra –
Ans :- Increases the exports and decreases the imports of a country,
3) The RBI does not transact the business of which State government?
Ans :- Jammu and Kashmir,
4) A PAN has initially a five-alphabet series like AFZPK 7190 K. Here P stands for –
Ans :- Individual,
5) Long-term fiscal policy was announced by which Finance Minister of India?
Ans :- VP Singh,
6) The National Payment Corporation of India (NPCI) has launched a mobile based payment facility. This facility is known as –
Ans :- IMPS,
7) Bad loans in banking terminology are generally known as –
Ans :- NPA,
8) The controlling authority of government expenditure is –
Ans :- The Finance Ministry,
9) Effective Revenue Deficit was introduced in the Union Budget of –
Ans :- 2011-12,
10) Interest payment is an item of –
Ans :-Revenue expenditure,
11) Foreign currency which has a tendency of quick migration is called –
Ans :- Hot currency,
12) Ad hoc Treasury Bill System of meeting budget deficit in India was abolished on –
Ans :- 31st March, 1997,
13) Convertibility of the rupee implies –
Ans :- Freely permitting the conversion of rupee to other major currencies and vice versa,
14) Interest on savings bank account is now calculated by banks on which basis?
Ans :- Daily product basis,
15) Which is the largest shareholder (in percentage shareholding) of a nationalized bank?
Ans :- Govt. of India,
16) Banks in our country normally publicise that additional interest rate is allowed on retail domestic term deposits of which citizens?
Ans :- Senior citizens,
17) Lending to Micro Finance Institutions by Bank considered as finance to which sector?
Ans :- Priority Sector,
18) What is money laundering?
Ans :- Conversion of Money which is illegally obtained,
19) Which is a measure taken by Reserve Bank of India to control inflation in our country?
Ans :- Raising of Repo / Reverse Repo Rate,
20) What type of loan is granted by banks for purchase of white goods?
Ans :- Consumer durables loan,
21) What are fixed deposits and recurring deposits?
Ans :- Repayable on demand,
22) Which accounts are allowed to be operated by cheques?
Ans :- Savings bank accounts and current accounts,
23) What is Mortgage?
Ans :- Security on immovable property for a loan given by a bank,
24) Which will setup sore banking infrastructure for rural banks?
Ans :- NABARD,
25) What is the name of cheque when a bank returns unpaid?
Ans :- Dishonor of the cheque,
26) Which state became the first state in the country to launch RBI’s e-payment system for commercial tax payers?
Ans :- Karnataka,
27) Interest payable on savings bank accounts is regulated by which bank?
Ans :- RBI,
28) Many times we read about Hawala transactions in newspapers. Hawala in India is prohibited under the provision of which Act?
Ans :- Foreign Exchange Management Act,
29) Which is material alteration of a negotiable instrument?
Ans :- Converting an order cheque to bearer cheque,
30) Which loan constitutes the largest percentage of Retail loans in India?
Ans :- Home loans,
31) Credit risk to the bank is high from which of these cards?
Ans :- Credit cards,
32) Which is a Credit Card Association?
Ans :- Master Card,
33) What is the Rate at which the domestic currency can be converted into foreign currency and vice-versa is known as?
Ans :- Exchange rate,
34) Which are the bank branches that can undertake foreign exchange business directly are known as in foreign exchange?
Ans :- Exchange branches,
35) By which is insurance cover for bank deposits in our country provided?
Ans :- DICGC,
36) Which is the loan of very small amounts given to low income groups?
Ans :- Micro credit,
37) Cash Reserve Ratio (CRR) and Statutory Liquidity Ratio (SLR) are terms most closely related to which of the following industry/ market?
Ans :- Banking industry,
38) What is the maximum period for which domestic term deposits are normally accepted by banks in our country?
Ans :- 10 years,
39) Monetary Policy as an arm of the economic policy is administered by which bank?
Ans :- Reserve Bank of India,
40) Which reserves can act as a liquidity buffer for commercial banks during crisis times?
Ans :- SLR,
41) By whom are Savings bank accounts opened?
Ans :- Individuals for savings purposes,
42) Many a times we read in the news paper about CASA deposits of banks. CASA what are deposits?
Ans :- Demand deposits,
43) Assume that Reserve Bank of India reduces the Bank Rate by 1%, what will be its impact?
Ans :- More liquidity in the market,
44) Whose signature is found on a 50 rupee currency note in India?
Ans :- Governor, RBI,
45) Which institution is involved mainly in granting Housing Loans?
Ans :- HDFC,
46) Almost all banks in our country have introduced which facility for granting crop loans to farmers?
Ans :- Kisan Credit Cards,
47) What is meant by financial inclusion?
Ans :- Making available banking services at an affordable cost,
48) Which agency/organization in India maintains the Micro. Finance Development and Equity Fund?
Ans :- National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD),
49) A bank branch receives a counterfeit note of Rs. 100 from the customer, which customer wants it back. Which action should be taken by the Bank?
Ans :- Will impound and not return,
50) In India, which of the following have the highest share in the disbursement of credit to agriculture and allied activities?
Ans :- Microfinance Institutions,
51) What is the mean of Bad debts?
Ans :- Amounts owed to a company that are not going to be paid,
52) What is the maximum permissible limit for investment in PDF account in a financial year?
Ans :- Rs. 150000,
53) In our country, till when a cheque remains valid for payment for from the date of issue?
Ans :- 3 months,
54) The Govt. of India has acquired RBI’s stake in one of the major banks of India. Which that bank?
Ans :- State Bank of India,
55) Credit Cards are known by which another name?
Ans :- Plastic money,
56) On domestic term deposits, banks in our country generally offer additional rate of interest on term deposits from which citizens?
Ans :- Senior citizens,
57) Which instrument cannot be transferred from one person to another by endorsement?
Ans :- Fixed Deposit Receipt,
58) Crossing applies to which instrument?
Ans :- Cheques,
59) Salary payable by Government of India to an Indian Citizen for services outside India –
Ans :- Is taxable in India,
60) Which asset can be mortgaged?
Ans :- Land and Building,
61) Which is foreign bank having offices/branches in India?
Ans :- Standard Chartered Bank,
62) Basel-II norms are associated with which aspect of the banking industry?
Ans :- Risk management,
63) If PAN details are not provided, the TDS is deducted at which rate?
Ans :- 20%,
64) What does the lowering of Bank Rate by the Reserve Bank of India leads to –
Ans :- More liquidity in the market,
65) By which bank is the rate of interest on Savings Bank Account stipulated? –
Ans :- RBI,
66) Which bodies regulates monetary policy in India?
Ans :- Reserve Bank of India,
67) Resurgent India Bonds were issued in US Dollar, Pound Sterling and –
Ans :- Deutsche Mark,
68) Currency market is regulated by the Reserve Bank of India (RBI), while currency futures are jointly regulated by the RBI and which other banks ?
Ans :- SEBI,
69) A bank without any branch network that offers its services remotely through online banking, telephone/mobile banking and inter-bank ATM network alliances is known as -
Ans :- Universal Banking,
70) The present Indian monetary system is based on –
Ans :- Minimum Reserve System,
71) In India, which is regulated by the forward Markets Commission?
Ans :- Commodities Futures Trading,
72) Goodwill account is a –
Ans :- Real account,
73) Financial year in banks is a period from –
Ans :- April to March,
74) If saving exceeds investment, how will the national income?
Ans :- Remain constant,
75) ... is the rate of which the central bank of a country (Reserve Bank of India) lends money to commercial banks in the event of any shortfall of funds -
Ans :-Repo Rate,
76) How does a decrease in SLR affect the market?
Ans :- Liquidity increases,
77) What does DTL stand for in the field of banking?
Ans :- Demand and Time Liabilities,
78) Real time settlement of fund transfer is known as –
Ans :- RTGS,
79) In banking business, when the borrowers avail a Term Loan, Initially they are given a repayment holiday and this is referred to as -
Ans :- Moratorium,
80) Interest below which a bank is not expected to lend to customers is known as -
Ans :- Base Rate,
81) Interest on Savings deposit nowadays is -
Ans :- Fixed by the respective Banks,
82) Banking Ombudsman is appointed by -
Ans :- RBI,
83) Bank deposits that can be withdrawn without notice are called -
Ans :- Demand deposits,
84) Suvidha Fixed Deposit scheme was launched by which bank?
Ans :- IDBI,
85) What does Demonetization mean?
Ans :-Withdrawal of currency from circulation which is done to ambush black market,
86) Increase in cash reserve ratio leads to -
Ans :- decrease in bank credit,
87) The Reserve Bank of India came into existence on -
Ans :- April 1, 1936,
88) How many banks were nationalized in 1969?
Ans :- 14,
89) The Reserve Bank of India issues notes under the following note issue method -
Ans :- Minimum reserve system,
90) The place where bankers meet and settle their mutual claims and accounts is known as -
Ans :- Clearing House,
91) Banks in India were nationalised for the first time in the year -
Ans :- 1969,
92) In India since Independence -
Ans :- the rate of savings and investment have gone up,
93) When was the IDBI ( Industrial Development Bank of India ) instituted?
Ans :- 1964,
94) When was the Reserve Bank of India taken over by the Government?
Ans :- 1948,
95) Bank rate is the rate of interest -
Ans :- At which Commercial Banks borrow money from RBI,
96) The highest dnomination of currency notes in circulation as legal tender in India is a present -
Ans :- Rs. 1000,
97) Who headed the Committee on Computerisation in Indian banks (1988)?
Ans :- M. Narasimhan,
98)The Reserve Bank of India issues -
Ans :- all the currency notes except the one rupee note,
99) The main function of the Exim Bank is -
Ans :- to promote exports and curtail imports,
100) A Bank's Fixed Deposit is also referred to as a -
Ans :- Term Deposit,

Sunday 3 December 2017

विश्वका सामान्य ज्ञान🌍

🌍विश्वका सामान्य ज्ञान🌍
🌍 विश्व में भारत के अलावा 15 अगस्त को ही स्वतन्त्रता दिवस और किस देश में मनाया जाता है?
👍:- कोरिया में
🌍 विश्व का ऐसा कौन सा देश है जो आज तक किसी का गुलाम नहीं हुआ?
👍:- नेपाल
🌍 सबसे पुराना समाचार पत्र कौन सा है?
👍:- स्वीडन आफिशियल जनरल (1645 में प्रकाशित)
🌍 विश्व में कुल कितने देश हैं?
👍:- 353
🌍 विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहाँ के डाक टिकट पर उस देश का नाम नहीं होता ?
👍:- ग्रेट ब्रिटेन
🌍 विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद कौन सी है?
👍:- अलमल्विया (इराक)
🌍 विश्व का किस देश में कोई भी मंदिर-मस्जिद नहीं है?
👍:- सउदी अरब
🌍 विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है ?
👍:- प्रशांत महासागर
🌍 विश्व में सबसे बड़ी झील कौन सी है?
👍:- केस्पो यनसी (रूस में)
🌍 विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है?
👍:- ऐशिया
🌍 विश्व की सबसे बड़ी दीवार कौन सी है?
👍:- ग्रेट वाल ऑफ़ चायना (चीन की दीवार)
🌍 विश्व में सबसे कठोर कानून वाला देश कौन सा है?
👍:- सउदी अरब
🌍 विश्व के किस देश में सफेद हाथी पाये जाते हैं?
👍:- थाई लैंड
🌍 विश्व में सबसे अधिक वेतन किसे मिलता है?
👍:- अमेरिका के राष्टपती को
🌍 विश्व में किस देश के राष्टपती का कार्यकाल एक साल का होता है?
👍:- स्विट्जर लैंड
🌍 विश्व की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
👍:- नील नदी (6648 कि.मी.)
🌍 विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?
👍:- सहारा (84,00,000 वर्ग कि.मी.अफ्रीका में)
🌍 विश्व की सबसे मँहगी वस्तु कौन सी है ?
👍:- यूरेनियम
🌍 विश्व की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है ?
👍:- संस्कृत
🌍 शाखाओं की संख्या की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
👍:- भारतीय स्टेट बैंक
🌍 विश्व का ऐसा कौन सा देश है जिसने कभी किसी युद्ध में भाग नहीं लीया ?
👍:- स्विट्जर लैंड
🌍 विश्व का कौन सा ऐसा देश है जिसके एक भाग में शाम और एक भाग में दिन होता है ?
👍:- रूस
🌍 विश्व का सबसे बड़ा एअर पोर्ट कौन सा है ?
👍:- टेक्सास का फोर्ट वर्थ (अमेरिका में)
🌍 विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर कौन सा है ?
👍:- टोकियो
🌍 विश्व की सबसे लम्बी नहर कौन सी है ?
👍:- स्वेज नहर (168 कि.मी. मिस्र में)
🌍 विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य कौन सा है ?
👍 :- महा भारत